चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने अपने डेजन नोट 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे आप 20 अक्टूबर से अमेजन इंडिया वेबसाइट से एक्सक्लूसिव रूप से 8999 रुपए में खरीद सकेगे जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
इस मोबाइल को जुलाई 2015 में चाइना बाजार में लगभग 9300 रुपए में उतारा गया था।
इस मोबाइल में 5.5 इंच की 720*1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले दी गई है।
बैटरीः
बैटरीः इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
रंगः यह सफेद एवं काले रंग में उपलब्ध होगा।
कैमरा
इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसरः
इस मोबाइल में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ का मीडिया टेक MT6753 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया
रैम और मैमोरी
इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ड मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।है।
फिंगरप्रिंट स्कैनर:
हाई रेंज वाले मोबाइल में दिया जाने वाला यह फीचर इस मोबाइल में दिया गया है। इससे मोबाइल लॉक व अनलॉक हो सकेगा।
I’m SHREYANSH JAIN
FOUNDER OF STORIYAAN.IN.
An expert in Social Media Marketing
and Website Management.
I hold a BACHELOR OF TECHNOLOGY DEGREE
from RAJASTHAN TECHNICAL UNIVERSITY
in RAJASTHAN, INDIA .
I currently live in the
CAPITAL OF INDIA
0 comments:
Post a Comment