आज के युग में भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए कंप्यूटर से अधिक स्मार्टफोन का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में यूजर्स को मोबाइल पर हमेशा सबसे बड़ी समस्या आती है-धीमे वेब पेज लोडिंग की। ऐसे में यूजर्स को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसी समस्या के निदान के लिए गूगल द्वारा एक्सिलेरेटेड मोबाइल पेज (एएमपी) नामक नया प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है। गूगल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि यह प्रोग्राम खबरों के सर्च और प्रकाशकों से आलेखों को लेकर आएगा। प्रकाशक अपने इन आलेखों के लिए गूगल को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देगे।
आपको बता दें कि गूगल ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट एएमपी का लक्ष्य है-स्मार्टफोन पर तेजी से वेब पेज लोड करना। गूगल पार्टनर्स ओपेन सोर्स एएमपी एचटीएमएल का इस्तेमाल करके हल्के वेबपेज बनाने में कर सकते हैं। गूगल की माने तो पब्लिकेशंस एक ही पेज पर दो वर्जन पोस्ट कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment