24 Days Battery Backup,13 MP Camera, Price Rs.10250

दिवाली से पहले चीन की कंपनी हुवावे ने अपना नया और धमाकेदार 4G स्मार्टफोन एन्जॉय 5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस फोन में दमदार 4000mah की बैटरी और 13 mp का CMOS सेंसर वाला कैमरा दिया। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत भी आपके बजट में है।
सेकंडहैंड फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
जी हां! कम्पनी ने अपने फोन एन्जॉय 5 की कीमत CNY 999, लगभग 10, 250 रुपए तय की है। जो कि भारतीय यूजर्स के हिसाब से भी काफी अच्छी है। हालांकि कंपनी ने अभी इसे चीन में ही लॉन्च किया है। यूजर्स इस फ़ोन के लिए प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं, जिसकी सेल 16 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी।
अपने लैपटॉप को ऐसे रखें सेफ!
प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा कि कंपनी हुवावे इस स्मार्टफोन को अन्य देशों की मार्केट में अलग नाम से पेश कर सकती है। इसका नाम ऑनर प्ले 5X (Honor Play 5X) हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसे ग्लोबल करने का कोई प्लान नहीं बनाया है।
Share on Google Plus

About shreyansh

I’m SHREYANSH JAIN FOUNDER OF STORIYAAN.IN. An expert in Social Media Marketing and Website Management. I hold a BACHELOR OF TECHNOLOGY DEGREE from RAJASTHAN TECHNICAL UNIVERSITY in RAJASTHAN, INDIA . I currently live in the CAPITAL OF INDIA

0 comments:

Post a Comment